जमशेदपुर।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में जनसमर्थन दिन-प्रतिदिन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। पोटका विधायक संजीव सरदार लगातार घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित कर झामुमो के पक्ष में माहौल बना रहे हैं।
शुक्रवार को विधायक श्री सरदार ने बाघूड़िहा पंचायत के बुरुडागा और घाटशिला प्रखंड के डूमकाकोचा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, उन्हें संबोधित किया और झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
विधायक संजीव सरदार ने कहा –
“जनता का उत्साह और कार्यकर्ताओं का जोश इस बात का प्रमाण है कि घाटशिला में पुनः झामुमो की हैट्रिक जीत के साथ विकास और सुशासन आएगा। अबुआ सरकार सबका सम्मान कर रही है, और जनता अब ‘तीर-कमान’ के निशान पर ही विश्वास जता रही है।”
विधायक ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव कोई सामान्य चुनाव नहीं, बल्कि स्वर्गीय रामदास सोरेन जी के अधूरे सपनों को पूरा करने का अवसर है। जनता का स्नेह, सहयोग और विश्वास झामुमो की नीतियों के प्रति जनआस्था का प्रतीक है।

