नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने नई दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में लिए गए कुछ अहम फैसलों के लिए आभार प्रकट किया। खासतौर पर JPSC परिणाम जारी करने और झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक को मंजूरी देने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि नकारात्मक हथकंडों और राजनीतिक साजिशों के बीच मुख्यमंत्री ने योग्य प्रतिभागियों के चयन को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शिता के साथ JPSC परिणाम जारी करवाया, जो स्वागतयोग्य कदम है।
READ MORE :Jamshedpur News:अब बिना हेलमेट पेट्रोल नहीं मिलेगा, डीसी का निर्देश
बैठक में उन्होंने जमशेदपुर रिवर फ्रंट के सुंदरीकरण, बहरागोड़ा स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की जर्जर स्थिति में सुधार, और राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रमों को वैश्विक मानकों के अनुसार अद्यतन करने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को जमशेदपुर के युवा न्यूरोसर्जन और चित्रकार डॉ. सुरूप मजुमदार द्वारा बनाई गई एक खास पेंटिंग भी भेंट की। यह पेंटिंग मुख्यमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य की कामना में देश-विदेश के करोड़ों लोगों द्वारा की जा रही प्रार्थनाओं का प्रतीक है। कुणाल ने बताया कि डॉ. सुरूप ने उन्हें यह पेंटिंग व्यक्तिगत रूप से सौंपते हुए मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया था।


