जमशेदपुर : वल्र्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के अध्यक्ष सह सरकार योगा अकादमी के निदेशक योगगुरु अंशु सरकार की ओर से अपने वार्षिक इवेंट के तहत आज से दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. प्रथम दिन कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) के सभागार में डब्ल्यूएफएफ द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि केपीएस कदमा के निदेशक शरत चंद्रन व विशिष्ट अतिथिगण जितेंद्र कुमार (ऑटोमेशन चीफ, एमआरसी, सऊदी अरब) व दिनेश कुमार (पूर्व महानगर अध्यक्ष, भाजपा) ने किया. इसमें बॉयज व गर्ल्स के 12-12 ग्रुप एवं 1 स्टार कैटेगरी के प्रतिभागी शामिल हुए. राज्य के अलग-अलग जिलों से लगभग 150 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनके उम्र 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक था.
इसमें सभी ग्रुप के छह-छह विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. पूरे प्रतियोगिता में सोनारी निवासी 75 वर्षीया जयश्री चक्रवर्ती तथा सरला बिरला यूनिवर्सिटी (रांची) के छात्र 23 वर्षीय पंकज कुमार महतो को चैंपियन ऑफ चैंपियंस के खिताब पर कब्जा जमा लिया.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि शरत चंद्रन ने कहा कि केपीएस प्रबंधन अब योगा परिवार का एक हिस्सा बन चुका है. योग हमारे शरीर को मजबूत बनाने के साथ साथ हमारे दिल, दिमाग और दृढ़ इच्छाशक्ति को भी संबल प्रदान करता है. अंशु ने अबतक हजारों लोगों को स्वस्थ रखने में अपनी भागीदारी निभाई है, जो अब भी जारी है. कार्यक्रम को जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, एम राजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
READ MORE :Jamshedpur News :Tata Steel ने एसपीएसबी तैराकी चैंपियनशिप 2025 का खिताब किया अपने नाम
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संध्याबेला में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि तथा केपीएस की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी शामिल हुईं. उनका स्वागत सरकार योगा एकेडमी के छात्रों ने किया. अपने संबोधन में श्री राय ने कहा कि योग का संबंध हमारी सभ्यता व संस्कृति से काफी पुराना है. इसे अपनाकर लोग निरोग रह सकते हैं. यह किसी तपस्या से कम नहीं. मौके पर दोनों अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उद्घाटन समारोह का संचालन उदय चंद्रवंशी तथा धन्यवाद ज्ञापन अंशु सरकार ने किया. मौके पर मानगो निवासी दिव्यरत्ना के स्वागत गीत व दिव्यांग बच्चों का योग प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया.

