जमशेदपुर।
जनसंघ काल के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता परसुडीह, मकदमपुर, मुंशी मोहल्ला निवासी हरिवंश लाल श्रीवास्तव (85) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया. स्व. हरिवंश लाल संयुक्त बिहार झारखंड के वक्त सिंहभूम में विश्व हिन्दू परिषद को एक नई पहचान और मजबूती देने में अहम योगदान के लिए याद किए जाएंगे. विहिप के प्रांतीय धर्माचार प्रमुख रहते हुए हिंदुत्व को बल प्रदान करने का काम किए. जनसंघ, आरएसएस में प्रमुख जिम्मेदारी इन्होंने निभाई. अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे प्रमुख लोगों के साथ राजनीति में सक्रिय रहे. भाजपा परसुडीह मंडल के संस्थापक सदस्यों में वे शामिल थे. वहीं दिव्यांगों की सेवा के लिए बनी संस्था झारखंड विकलांग संस्थान के वे संस्थापक अध्यक्ष भी थे. पिछले कुछ वर्षों से वे लगातार बीमार चल रहे थे. दिनांक 17 अगस्त दिन रविवार को परसुडीह, मकदमपुर, मुंशी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस लिए. उनके निधन से भाजपा और आरएसएस से जुड़े लोगों ने शोक प्रकट किया है. उनके पार्थिव शरीर का रविवार को ही बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र अखिलेश श्रीवास्तव ने दी. स्व हरिवंश लाल श्रीवास्तव अपने पीछे तीन बेटा, बेटी, नाती-पोता, पोती से भरा परिवार छोड़ गए हैं.
जिला भाजपा ने दी श्रद्धांजलि जताया शोक
भाजपा जिला मंत्री अनिल मोदी के नेतृत्व में स्व हरिवंश लाल श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिला पर्षद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा उनके घर पर पहुंच कर शोक प्रकट करते हुए परिवार को सांत्वना दिए. शोक प्रकट करने और अंतिम संस्कार के वक्त वरीय भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव, जेडीयू के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जेएमएम के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, भाजपा से सुजीत अंबष्ठ, त्रिदेव चट्टराज, डॉ मनोज सिन्हा, रामप्रसाद जायसवाल, सुमित शर्मा, दीपू शर्मा, विनोद कुमार सिंह, विद्या शर्मा, मनोज विश्वकर्मा, जर्नादन पांडे, किरण राव, बबलू श्रीवास्तव, कन्हैया पांडे अन्य लोग बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

