जमशेदपुर। देश के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती सह स्वजातीय पारिवारिक मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर टेल्को कॉलोनी स्थित धीरेन्द्र कुमार के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक चंद्रमोहन चौधरी ने की। बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने एकमत होकर निर्णय लिया कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह समिति के बैनर तले जयंती को पूरी भव्यता और एकजुटता के साथ मनाया जाएगा। आगामी 16 नवंबर को सिदगोड़ा टाउन हॉल में वृहद स्तर पर समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।
READ MORE :Jamshedpur News :सांसद बिद्युत बरण महतो ने किया फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद ने फोन पर बैठक को संबोधित करते हुए सभी से एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस अवसर को और व्यापक बनाने के लिए झारखंड भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र प्रसाद की अगुवाई में एक टीम से वार्ता कर सामूहिक निर्णय लिया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से चंद्रमोहन चौधरी, जीतेन्द्र कुमार सिंह (ट्रांसपोर्टर), धर्मेंद्र प्रसाद, भूपाल कुमार मुना, धर्मवीर सिंह, धर्मनाथ सिंह, राकेश रौशन, संजीव सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, शैलेश कुमार, अजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, नितेश कुमार, लक्ष्मीकांत प्रसाद, राजकुमार विजय सिंह, प्रवीण कुमार, रितेश कुमार सिंह, अविनाश कश्यप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार सिन्हा एवं धीरेन्द्र कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : पोटका बनेगा शिक्षा का नया केंद्र, छात्रों का पलायन रुकेगा : संजीव सरदार
बैठक के अंत में धीरेन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी ने समारोह को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

