जमशेदपुर, 9 सितम्बर –
इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से अध्यक्षा एग्नेस बॉयल के नेतृत्व में सोमवार को शिक्षकों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिष्ठित शिक्षकों एवं प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। समारोह में गर्मजोशी और भावनाओं से भरा वातावरण देखने को मिला।
शिक्षा जगत की विभूतियों को सम्मान
कार्यक्रम में जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया, उनमें शामिल रहे –
प्रो. बी. के. सिंह (कोल्हान यूनिवर्सिटी)
सुश्री रंजिता गांधी (प्रधानाचार्या, बीएमपी स्कूल)
सुश्री दीपाली धोकानिया (स्कूल फॉर अंडरप्रिविलेज्ड)
सुश्री शांति ज्योति (मॉडल इंग्लिश स्कूल, किटाडीह)
श्रीमती पुष्पलता (विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की शिक्षिका)
सुश्री प्रभा लता (प्रधानाध्यापिका, कापाली बस्ती स्कूल)
सुश्री कविता हेसा (प्रधानाध्यापिका, बेलडीह ग्राम बस्ती स्कूल)
प्रो. विष्णु शंकर सिन्हा
सुश्री मिता गांगुली (स्कूल ऑफ होप)
श्री अतुल सहाय (नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड)
सुश्री दीप्ति दास (जागृति प्रोजेक्ट स्कूल)
इन सभी शिक्षकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने और समाज के वंचित वर्गों तक ज्ञान की रोशनी पहुँचाने में सराहनीय योगदान दिया है।
READ MORE :Jamshedpur News :इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ द ब्लाइंड में शिक्षक दिवस मनाया
“शिक्षक समाज के सच्चे निर्माता” – एग्नेस बॉयल
क्लब की अध्यक्षा एग्नेस बॉयल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे समाज के सच्चे निर्माता हैं। उनका योगदान पीढ़ियों को दिशा देने वाला है और सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के सम्मान से समाज में शिक्षा के महत्व का संदेश फैलता है और नई पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलती है।
क्लब के शिक्षकों को भी सम्मान
इस अवसर पर क्लब से जुड़े शिक्षकों को भी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मान प्रदान किया गया। इससे समारोह और भी विशेष हो गया। पूरे आयोजन के दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों के बीच आत्मीय संवाद हुआ।
समारोह का माहौल
कार्यक्रम के दौरान भावनात्मक और उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। उपस्थित लोगों ने इस बात पर सहमति जताई कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा जगत को नई ऊर्जा और प्रोत्साहन मिलता है।

