जमशेदपुर।
लुहबासा पंचायत के ताता पत्थर चौक पर रविवार, 3 नवम्बर 2025 को “युवा शक्ति संगठन” के नए कार्यालय का विधिवत उद्घाटन सामाजिक एकता और उत्साह के माहौल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के आदर्शों पर चलने और समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इसके बाद पंचायत समिति सदस्य श्री संजय महतो, पंचायत की मुखिया श्रीमती सेमल मुर्मू के पति श्री उमाकांत मुर्मू तथा समाजसेवी एवं युवा उद्यमी दमन सिंह ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि लुहबासा से गोविंदपुर होते हुए पिपला चाँदनी चौक तक बनी नई सड़क पर कुछ लोग मृत पशु और कचरा फेंकते थे, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और पर्यावरण दोनों को नुकसान पहुंच रहा था। संगठन अब इस स्थिति को बदलने और पंचायत को स्वच्छ, सुरक्षित व संवेदनशील बनाने की दिशा में काम करेगा।
संगठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण विकास को नई दिशा देना है। इसके तहत गाँवों को स्वच्छ एवं हराभरा रखना, गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना, तथा युवाओं को नशे से दूर रखकर खेल-कूद, शिक्षा और समाजसेवा की ओर प्रेरित करना संगठन के प्रमुख लक्ष्य हैं।
युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह कार्यालय सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि युवाओं की एकजुटता, सहयोग और सकारात्मक सोच का प्रतीक है। यह जगह समाज में बदलाव लाने और हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की पहल का केंद्र बनेगी।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि आने वाले समय में पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, खेलकूद प्रतियोगिताएं और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ताकि गाँव के हर नागरिक तक विकास की भावना पहुंच सके।
उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इस दौरान कृष्ण महतो, भास्कर महतो, जितेन लोहर, भगवान महतो सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग, समाजसेवी और युवा वर्ग के सदस्य मौजूद रहे।
अंत में सभी ने “स्वच्छ पंचायत, सशक्त युवा” का नारा लगाते हुए एकजुट होकर आगे बढ़ने का संदेश दिया।

