जमशेदपुर।
सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत के अवसर पर शहर में विशेष कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में रंगरेटा महासभा 28 और 29 दिसंबर को एग्रीको मैदान में आयोजित होने वाले शहीद बाबा जीवन सिंह जी एवं चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के आयोजन को सफल बनाने में पूरी ताकत से जुटी हुई है।
महासभा के पदाधिकारी और सदस्य घर-घर जाकर लोगों को शहीद बाबा जीवन सिंह जी के जीवन इतिहास और साहित्य से अवगत करा रहे हैं, ताकि उनका गौरवपूर्ण योगदान जन-जन तक पहुँच सके। महासभा का उद्देश्य है कि समाज के अधिक से अधिक लोग इस महान शहीदी दिवस में शामिल हों और सिख इतिहास के स्वर्णिम अध्याय को आत्मसात कर सकें।
रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने बताया कि बाबा जीवन सिंह जी ने सिख इतिहास में अद्वितीय और अमिट भूमिका निभाई है। उनके साहस, त्याग और शहादत की गाथा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा—
“वाहेगुरु ने हमें सेवा करने का अवसर दिया है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना हमारी ज़िम्मेदारी है। हमारे सिख गुरुओं का बलिदान और कुर्बानी हर व्यक्ति तक पहुँचे, यही हमारा संकल्प है।”
महासभा द्वारा आयोजित विशेष अभियान में क्षेत्र के युवाओं, धार्मिक संस्थानों और समाजसेवियों को भी जोड़ा जा रहा है, ताकि शहादत दिवस का संदेश दूर-दूर तक फैले। आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि दो दिवसीय कार्यक्रम में संगत के लिए कई धार्मिक गतिविधियाँ, कथा-कीर्तन और विशेष श्रद्धांजलि सत्र भी होंगे।
समुदाय में इस आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। महासभा का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ सिख इतिहास को जीवंत रखते हैं, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और त्याग के संदेश को भी मजबूत करते हैं।
READ MORE :Jamshedpur News :झारखंड सरकार का सामान्य प्रशासन विभाग शिथिलता का शिकारःसरयू राय

