जमशेदपुर। महान शिक्षक, प्रख्यात शिक्षाविद और भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि 5 सितंबर के अवसर पर शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इसी पावन स्मृति में आज, 30 अगस्त 2025, मिर्जाडीह, डिमना झील के निकट ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में शहर की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था आस्था (AASTHAA) द्वारा वृक्ष-मित्र कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में 10 अशोक के पौधे लगाकर की गई। इसके बाद आस्था के उपाध्यक्ष श्रीमति जयंति दत्त और महासचिव श्री प्रशांत कृष्णन ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के साथ-साथ प्रकृति और पर्यावरण की भूमिका के बारे में जानकारी दी। बच्चों को समझाया गया कि वृक्ष न केवल छाया, फूल और फल प्रदान करते हैं, बल्कि जीवनदायिनी ऑक्सीजन भी देते हैं।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने लोको पायलटों को दिया फायर सेफ्टी का प्रशिक्षण
इस अवसर पर बच्चों में घर में लगाए जाने वाले इनडोर प्लांट्स के 80 पौधे जूट बैग में वितरित किए गए। साथ ही, विद्यालय समिति के सचिव, प्राचार्या, शिक्षकों और कर्मचारियों को फलदार आम्रपाली आम्र वृक्ष के पौधे भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में कक्षा 5 से 9 तक के बच्चों के बीच “वृक्ष-मित्र” विषय पर चित्रकारी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में कुल 94 छात्रों ने भाग लिया। कक्षा 5 से इशिका, शंपा और रश्मि; कक्षा 6 से नूपुर, सिया और रिया; कक्षा 7 से परुष, श्रुतिका और अष्टमी; कक्षा 8 से मुकेश, अनीशा और अंजलि; और कक्षा 9 से रिया, संजना और अभिनव को उनके श्रेष्ठ चित्रों के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव श्री मधुकर कुमार, प्राचार्या श्रीमती निधि घई, आस्था के सदस्य श्रीमति जयंति दत्त, श्रीमती अनीता सिंह, श्रीमती भ्रमर भट्टाचार्जी, श्री प्रशांत कृष्णन, शत्रुघ्न सिंह, राजेश त्रिवेदी, अरुण कुमार, एस वी एस त्यागी, विनोद कुमार, कामाख्या प्रसाद ने सक्रिय भागीदारी की।
अंत में, आस्था के शत्रुघ्न सिंह ने कार्यक्रम का उद्देश्य और संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक-सांस्कृतिक प्रयासों पर प्रकाश डाला। श्रीमती अनीता सिंह ने विद्यालय प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। इस तरह बच्चों में पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


