जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के तत्वावधान में आज अग्रसेन जयंती के षष्ठम दिवस पर अग्रसेन भवन, साकची में शानदार अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने जोरदार भागीदारी की.
कार्यक्रम का संचालन विख्यात गायक प्रेम अग्रवाल ने किया. शुरुआत में ही कमल किशोर अग्रवाल एवं महावीर मोदी ने “कल इस खेल में हो ना हो, गर्दिश में तारे रहेंगे सदा” गीत गाकर ऐसा समां बाँधा कि पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इसके बाद मुखड़ा, बजर, म्यूजिक, अक्षर सहित कई राउंड हुए, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी गायकी और ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बीच-बीच में दर्शकों को भी मौके दिए गए और कई गिफ्ट हैम्पर बांटे गए. फाइनल राउंड में चार टीम पहुँची- दिल्ली के दिलवाले, मुम्बई के मंचले, कलकत्ता के किस्मत वाले और चेनई के चुलबुले
READ MORE :Jamshedpur News :जाति प्रमाण पत्र की समस्या को लेकर अखिल भारतीय धोबी समाज की बड़ी पहल
निर्णायक एवं संयोजक मंडल
अंताक्षरी प्रतियोगिता की निर्णायक की भूमिका में सीमा जवानपुरिया, स्नेहा चंदुका एवं कविता अग्रवाल रहीं. संयोजिकाएं वर्षा चौधरी, खुशबू कांवटिया, स्वेता अग्रवाल थीं.
विजेता टीमों को मिलेगा आज पुरस्कार
सात दिन से विभिन्न शाखाओं में चल रहीं प्रतियोगिताओं में विजेताओं को आज 22 सितंबर को धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में होने वाले मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा.
गोल्डी का विशेष संबोधन
पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’ ने समाज को सुसंगठित और आदर्श बताते हुए कहा – भगवान अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलना ही सच्चे समाजवाद का मार्ग है. अग्रसेन जयंती हमें संगठन, सहयोग और सेवा की प्रेरणा देती है.
वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम में वरिष्ठ जनों – संतोष अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, ललित जवानपुरिया, सुरेश कांवटिया का सम्मान किया गया. साथ ही दिवंगत समाजसेवियों गिरधारी लाल मुनका, राधेश्याम जवानपुरिया, भंवरलाल खंडेलवाल, भागीरथ लाल कांवटिया, रूढ़मल अग्रवाल (अधिवक्ता), श्याम सुंदर मुनका के परिजनों को भी सम्मानित किया गया.
सिंहभूम चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को भी मंच से अभिनंदन एवं सम्मान प्रदान किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से विजय आनंद मूनका, पुनीत कांवटिया, राजीव अग्रवाल, हर्ष बाकरेवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, अंशुल रिंगसिया, सन्नी संघी, मोहित मूनका, बबलु अग्रवाल मिनी, दीपक चेतानी, अमित संघी, कौशिक मोदी शामिल रहे.
साकची आयोजन में रहे कई कार्यकर्ता सक्रिय
अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, महासचिव बबलु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सन्नी संघी,अंजू चेतानी, कविता अग्रवाल, पायल अग्रवाल, निशा अग्रवाल, बबीता मूनका, निर्मल पटवारी, कुशल गनेड़ीवाल, ऋषभ चेतानी, लालचंद अग्रवाल, रमेश मूनका, कमल अग्रवाल कमल फार्म, उमेश कावंटिया, संजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मानव केडिया, अंकुश जवानपुरिया, संजय अग्रवाल, जुगल किशोर रिंगसिया, महेंद्र मोदी, नरेश मोदी, नरेंद्र जैन, अशोक गुप्ता नारायणी इत्यादि.
जिला पदाधिकारियों ने लिया भाग
पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप मुरारका, अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, महासचिव मंटू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय भालोटिया, कमल किशोर अग्रवाल, सुरेश शर्मा लिपु, दीपक पारीक, बलराम अग्रवाल, उमेश खीरवाल, विनोद शर्मा, विनीत अग्रवाल
मुख्य समारोह की तैयारियां पूरी
आज 22 सितंबर को धालभूम क्लब ग्राउंड, साकची में अग्रसेन जयंती का भव्य मुख्य समारोह आयोजित होगा.
अग्रसेन मेला में फूड, फन, गेम, राइडिंग, सेल्फी प्वाइंट, टैटू, तोता पंडित जैसे रोचक स्टॉल लगाए जाएंगे. कुलदेवी माता महालक्ष्मी का पूजन होगा, जिसमें महिलाएं 108 साड़ियां एवं कमल पुष्प अर्पित करेंगी. पूरा कार्यक्रम “एक ईंट, एक रुपया” के सिद्धांत पर आधारित रहेगा. जिला महासचिव मंटू अग्रवाल ने सभी समाजबंधुओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है. साकची शाखा अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल संगीत और संस्कृति का संगम साबित हुआ, बल्कि अग्रसेन जयंती की परंपरा को और अधिक जीवंत बनाकर समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है


