जमशेदपुर।
घाटशिला (अ.ज.जा) विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नामांकन और मतदान से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है और अब अभ्यर्थी अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला से नामांकन पत्र खरीद सकते हैं। नामांकन की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और यह 21 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक भरे जा सकेंगे।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :सफेदपोश अपराधों पर सख्त कार्रवाई जरूरी, ‘विकसित भारत 2047’ का लक्ष्य तभी साकार होगा
नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान 11 नवंबर (मंगलवार) को होगा और मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में की जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
निर्वाचन संचालन के लिए एसडीओ सुनील चंद्र को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है, जबकि धालभूमगढ़ के सीओ मनोहर लिंडा, घाटशिला की बीडीओ उनिका शर्मा और सीओ अंबर निषाद को एआरओ की जिम्मेदारी दी गई है।
डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के बाद से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है और सभी तरह की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो, नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे, जिससे मतदाताओं को पहचान में आसानी होगी।
जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी (AMF) जैसे रैंप, पेयजल, टॉयलेट, व्हीलचेयर और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की है। वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
डीसी ने बताया कि जिले में 300 मतदान केंद्र 231 लोकेशन पर बनाए गए हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी इंटरस्टेट और इंटरडिस्ट्रिक्ट चेकनाकाओं पर सख्त निगरानी रखी जा रही है ताकि नकद, शराब, उपहार या मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके।
READ MORE :National News :भारतीय सेना की टुकड़ी भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए रवाना
इसके अलावा प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शिक्षित और जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें।

