जमशेदपुर।
गेल के महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी श्री गौरी शंकर मिश्रा ने बताया की गेल के द्वारा डिमना रोड स्तिथ एचपीसीएल माँ तारिणी ऑटोमोबाइल में CNG की आपूर्ति चालू की गई है। बताया गया के इस स्टेशन में कंप्रेसर के साथ साथ 02 डिस्पेंसर लगाए गयें है जिससे के CNG की ज़्यादा मात्रा गाड़ी में भरी जा सकती है। इस स्टेशन पर बड़ी बसों ट्रकों की CNG भरने की विशेष सुविधा है।
उन्होंने बताया की गेल टीम 15 अगस्त तक 3 और CNG स्टेशन: बर्मा माइंस, मॉडर्न ऑटो, डिमना मोड़ में आपूर्ति शुरू करने के लक्ष्य पे तेजी से काम कर रही है और साथ ही साथ पर्यावरण मित्र, स्वच्छ, सुलभ, सस्ती CNG के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही नई प्रमोशनल स्कीम्स लाने की योजना भी बना रही है। इन स्कीम्स के अंतर्गत वर्तमान में डीजल से चलने वाली बसों/ट्रकों को CNG में परिवर्तित करने पर, एवं डीजल ऑटो की जगह सीएनजी ऑटो लेने पर या नई CNG गाड़ियां खरीदने पर ग्राहकों को विभिन्नय श्रेणी के अनुसार 5000 से 25000 रुपए की सीएनजी समयावधि के अनुसार निर्धारित की जाएगी।
AAJ KA RASIFAL:05 जुलाई 2025 शनिवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
गेल का लक्ष्य वातावरण मित्र CNG के द्वारा पूरबी सिंहभूम में इस वर्ष सीएनजी के प्रयोग को प्रतिदिन 15 हज़ार किलो से बढ़ाकर 50 हजार करना है। इसमें उन्होंने सभी शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।
वर्तमान में, गेल पूर्वी सिंहभूम में 14 स्टेशनों के माध्यम से प्रतिदिन 15000 kg सीएनजी की आपूर्ति कर रहा है। इसके अलावा, गेल क्षेत्र में लगभग 5,500 घरों और 50 होटलों और रेस्तरां को पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति कर रहा है। प्राकृतिक गैस एक सुरक्षित, सस्ती और पर्यावरण अनुकूल ईंधन विकल्प है।
गौरीशंकर ने बताया की ग्राहक किसी भी तरह की समस्या या अधिक जानकारी के लिए गेल के कस्टमर केयर नंबर (1800123121111) एवम कंट्रोल रूम (8987670901)में फोन कर या गेल के बिस्तूपुर कार्यालय में आकर इसका निवारण तुरंत कर सकते हैं। साथ ही जो ग्राहक गेल की PNG अपने घरेलू या वाणिज्यिक उपयोग के लिये लेना चाहते है वह गेल जमशेदपुर के मार्केटिंग नंबर (94711 81149) पे संपर्क कर सकते है।

