रांची। झारखंड में रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय एक अनोखी मुहिम ने रविवार को एक और उपलब्धि दर्ज की। 15 जून 2025 से शुरू हुई इस जनसेवा यात्रा के तहत मंडली ने राज्य के हर जिले के सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में रविवार को रांची सदर अस्पताल में 64वां रक्तदान शिविर संपन्न हुआ, जो इस वर्ष का 14वां शिविर भी रहा।
आदित्यपुर से सुबह 8 बजे 28 सदस्य पांच निजी वाहनों से रवाना हुए और सुबह 11 बजे रांची पहुंचे। शिविर का संचालन सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इस दौरान कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इनमें से 21 यूनिट रक्त आदित्यपुर से आए मंडली सदस्यों ने और 17 यूनिट रक्त रांची ब्रांच के सदस्यों और शुभचिंतकों ने दान किया।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS : आनंदेश्वर महादेव मंदिर में शिबू सोरेन व राजू वाजपेयी के लिए शोकसभा
मंडली का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराना है। संस्थापक सह संरक्षक के नेतृत्व में इस मुहिम ने अब तक न सिर्फ रक्तदान बल्कि समाज में एकता और सेवा की भावना को भी मजबूत किया है। मंडली के अनुसार, आने वाले समय में वे झारखंड के सभी 24 जिलों के सदर अस्पतालों में कम से कम एक रक्तदान शिविर का आयोजन जरूर करेंगे।
आज के शिविर में मंडली रांची ब्रांच प्रमुख विकाश कुमार शर्मा, मंडली सचिव उज्जवल घोष, मंटू सिंह मोदक, मिलन कांति शांतरा, विष्णु दास, राजेश कुमार, रतनेश कुमार, अशोक कुमार पांडेय, धृतमान मंडल, बिपिन कुमार, मिलन बेरा और बिस्वजीत पारामानिक सहित कई सदस्यों का अहम योगदान रहा।
READ MORE :JHARKHAND NEWS :प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों संग मनाया विशेष रक्षाबंधन
रक्तदान शिविर में आए कई लोगों ने इसे एक प्रेरणादायक पहल बताया। उनका कहना था कि ऐसे कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों की जान बचाने में मददगार हैं, बल्कि समाज में आपसी सहयोग की भावना को भी बढ़ाते हैं।
मंडली का यह संकल्प कि वे पूरे राज्य के हर जिले में रक्तदान शिविर लगाएंगे, निश्चित रूप से झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगा और लोगों को रक्तदान के महत्व से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगा।

