जमशेदपुर।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर घोड़ाबांधा मंडल द्वारा साईं नाथ देवस्थानम, घोड़ाबांधा के प्रांगण में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और आमजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन देवस्थानम समिति के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद श्री अर्जुन मुंडा ने योगाभ्यास किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “योग को हमें अपने प्रतिदिन के जीवन में शामिल करना चाहिए, क्योंकि यह न केवल हमें निरोग बनाता है बल्कि मानसिक शांति और आत्मबल भी प्रदान करता है।” उन्होंने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज भारत की यह प्राचीन परंपरा विश्वभर में सम्मान प्राप्त कर रही है।
कार्यक्रम में “आर्ट ऑफ लिविंग” संस्था के योग शिक्षक ने उपस्थित लोगों को दैनिक जीवन में किए जाने वाले सरल और प्रभावी योग आसनों का अभ्यास कराया और उसके लाभ बताए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक पाल, जिला मंत्री जितेंद्र राय, सिखा राय चौधरी, गणेश सोलंकी, अनिल श्रीवास्तव, अनूप रंजन, नीरज शर्मा, हरदीप सिंह, संजय गोराई, रूपेश सिंह, कृष्णा कुमार बारी, जितेंद्र प्रसाद सहित घोड़ाबांधा मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने और एक स्वस्थ, सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।


