जमशेदपुर। जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पहचाने जाने वाले जमशेदपुर के सांसद श्री विद्युत वरण महतो एक बार फिर लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत अंतर्गत सोनाकड़ा गांव में बीते शुक्रवार को ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। गांव के करीब 80 परिवार अंधेरे में रहने को विवश हो गए थे।
ग्रामीणों ने जब इस समस्या की जानकारी सांसद श्री महतो को दी, तो उन्होंने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की और मामले के त्वरित समाधान का निर्देश दिया। सांसद की सक्रिय पहल के बाद मात्र 18 घंटे के अंदर गांव में नया 63 केवीए ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया।
READ MORE :Jamshedpur News :सुखद स्मृतियों के साथ चार दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का समापन
शनिवार शाम तक ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद गांव की बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। इस तेज़ कार्रवाई से ग्रामीणों में काफी खुशी है। ग्रामीणों ने सांसद श्री महतो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हर बार लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हैं और तत्काल समाधान करवाते हैं।
ग्रामीण संतोष मुंडा, सविता हेंब्रम, तारा मुर्मू समेत कई लोगों ने कहा कि जब भी किसी प्रकार की जनसुविधा या बिजली से जुड़ी परेशानी होती है, सांसद महतो स्वयं पहल करते हैं। इस बार भी उन्होंने अपने जनप्रतिनिधि होने का सच्चा दायित्व निभाया।
सांसद महतो ने कहा कि जनता की सुविधा और विकास कार्य उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “किसी भी गांव में अंधेरा या समस्या नहीं रहनी चाहिए। मेरा प्रयास है कि हर घर तक बिजली और बुनियादी सुविधाएं पहुंचे।”
गौरतलब है कि विद्युत वरण महतो समय-समय पर ग्रामीण इलाकों की समस्याओं पर स्वयं संज्ञान लेते हैं। उन्होंने हाल ही में कई गांवों में सौर लाइट, सड़क मरम्मत और बिजली ट्रांसफार्मर की स्थापना से जुड़ी योजनाओं को भी आगे बढ़ाया है।
READ MORE :Jamshedpur news :श्री राणी सती दादी का दो दिवसीय 26वां मंगसीर नवमी महोत्सव 12-13 नवम्बर को
सोनाकड़ा गांव के इस उदाहरण ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि यदि जनप्रतिनिधि तत्पर और जवाबदेह हों तो किसी भी समस्या का समाधान तत्काल संभव है।

