जमशेदपुरः रोटरी स्टील सिटी द्वारा जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन के 15 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा सदन अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रीतपाल सिंह के अलावा डॉ. रघुवंश, डॉ. सोनल, डॉ. रणबीर, डॉ. बसंत, डॉ. नवीन, डॉ. केशव राज और डॉ. सोनी समेत अन्य को सम्मानित किया गया। मौके पर रोटरी क्लब से मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल और प्रियंका अग्रवाल आदि मौजूद थीं।

