जमशेदपुर,
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री श्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने की। मंच पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आशीष पांडेय सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। झारखंड बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई के तहत आने वाले स्कूलों से चयनित विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के टॉप-5 छात्रों को मेडल, प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि रामदास सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान समारोह छात्रों को प्रेरित करने के लिए है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाना है। पहले बेटियों की पढ़ाई को महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन आज समाज में बदलाव आ रहा है।” उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मरांग गोमके छात्रवृत्ति योजना के तहत झारखंड के छात्रों को विदेशों में शत-प्रतिशत सरकारी खर्च पर पढ़ाई का अवसर मिल रहा है।मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने प्रखंड स्तर पर नए कॉलेज और आवासीय स्कूल स्वीकृत किए हैं, ताकि दूरदराज के क्षेत्रों के छात्र शिक्षा से वंचित न रहें। उन्होंने छात्रों को मेहनत के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
ADITYAPUR NEWS :10 लाख की भीषण चोरी, चोर अल्टो कार समेत जेवरात ले उड़े
उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “आपने यह सफलता कड़ी मेहनत से हासिल की है, लेकिन यह मंज़िल नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है। इसे विनम्रता से स्वीकार करें और अपने मूल्यों को न भूलें।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन छात्रों की हर संभव मदद को तैयार है।
यह आयोजन न केवल छात्रों को सम्मानित करने का एक माध्यम बना, बल्कि शिक्षा को लेकर सरकार और समाज की प्रतिबद्धता को भी दर्शाया।
