अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मतदाताओं के अनुपात में मतदान केन्द्रों का रेशनलाइजेशन (यथोचित पुनर्गठन), त्रुटिरहित मतदाता सूची का निर्माण एवं संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए राजनीतिक दलों की भागीदारी और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
READ MORE : Jamshedpur News :माइकल जॉन सभागार में गूंजा गुरुजी का नाम, शिबू सोरेन व रामदास सोरेन को दी गई श्रद्धांजलि
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र की दूरी, भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, मतदाताओं की सुविधा, मतदान भवन/केन्द्रों की स्थिति, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के अनुकूल व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया की जाती है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य है कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रहे और उन्हें न्यूनतम दूरी तय कर मतदान केन्द्र तक पहुँचने की सुविधा मिले। सभी एईआरओ को निर्देश दिया गया कि संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं का ऑडिट कर लें, मतदान कर्मियों, अर्धसैनिक बलों के आवासन के लिए सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें।
साथ ही त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने पर विशेष बल दिया गया। उन्होने ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देशित किया कि मतदाता सूची के निर्माण में विशेष सावधानी बरतें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी दलों से अपील की वे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान सक्रिय सहयोग करें, नए योग्य मतदाताओं का नाम जोड़ने और मृतक/स्थानांतरित व्यक्तियों का नाम विलोपित करने में प्रशासन को सूचना उपलब्ध कराएं ।
इस क्रम में उपायुक्त ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में बीएलओ द्वारा किए जा रहे जिओ फेंसिग कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । उक्त बिंदुओं पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य के राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक कर मतदान केन्द्रों का रेशनलाइजेशन और त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण में सहयोग की बात कही। बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान ईआरओ/एईआरओ तथा निर्वाचन शाखा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

