जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के वातानुकूलित ऑडिटोरियम (राजेन्द्र विद्यालय के सामने) में आयोजित ’’“अग्रसेन जयंती समारोह 2025”’’ समाज की एकता, संस्कृति और समर्पण का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया। इस भव्य आयोजन में लगभग 500 अग्रवाल समाजबंधु अपने परिवार सहित सम्मिलित हुए और समारोह को ऐतिहासिक सफलता प्रदान की।
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :अग्रसेन जयंती के षष्ठम दिवस पर गूंजा सुरों का समां, साकची में हुआ भव्य अंताक्षरी आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मेलन के अध्यक्ष ’’सुशील अग्रवाल’’ के उत्साहवर्धक स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने समाज की सामूहिक शक्ति, युवा वर्ग की भागीदारी और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात उद्घाटन समारोह में समाज के वरिष्ठजनों और प्रतिष्ठित सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
शुरुआत में ’’ऋषिता अग्रवाल एवं उनकी टीम’’ द्वारा प्रस्तुत “गणेश वंदना” ने पूरे वातावरण को भक्तिरस से भर दिया। इसके बाद प्रस्तुत राजस्थानी लोकनृत्य, गीत एवं थीम-आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच पर समाजसेवा में योगदान देने वाले वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। साथ ही बीते तीन दिनों से चल रही विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे बच्चों और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। कार्यक्रम के मुख् प्रायोजक रहे ’’स्व. श्री लालचंद चौधरी’’ एवं उनका समूह, जिनकी स्मृति में विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समारोह का मंच संचालन ’’विवेक चौधरी’’ ने प्रभावशाली ढंग से किया, जबकि समापन अवसर पर ’’मोहित शाह’’ ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। प्रसाद वितरण की संपूर्ण व्यवस्था ’’समाजसेवी बिनोद शाह’’ द्वारा बखूबी संभाली गई।
आयोजन की सफलता में कई समर्पित कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। विशेष रूप से ’’मनोज पलसानिया (सचिव), अंकित अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), निशा सिंघल, शिल्पी खन्ना, नेहा अग्रवाल और पारुल चेतानी’’ ने तैयारियों, संयोजन और संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई। इनके साथ ’’ममता अग्रवाल, उषा चौधरी, प्रभा पाडिया, लता अग्रवाल और मंजू खंडेलवाल’’ सहित कई महिलाओं ने भी आयोजन की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।
मंच पर विशेष उपस्थिति में ’’उमेश शाह (प्रांतीय अध्यक्ष, अग्रवाल सम्मेलन)’’ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों में ’’हरि मित्तल, केदार जेसुका, जगदीश मुणका, मुरलीधर केडिया, श्यामसुंदर खेमानी, अरुण बंकरेवाल, संतोष खेतान, शंकर सिंघल, ओमप्रकाश रिंगासिया, बजरंगलाल अग्रवाल, जया डोकानिया, बिनोद देबुका, विश्वनाथ माहेश्वरी, छित्तरमल धूत, निर्मल काबरा, अशोक मोदी, विजय खेमका, आलोक चौधरी, किशन अग्रवाल, डॉ. अंजू बजोरिया, सीताराम अग्रवाल’’ सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
समाज के दर्जनों कार्यकर्ताओं के अनुशासन, सेवाभाव और समर्पण ने यह सिद्ध कर दिया कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है, तो कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता। यह आयोजन अग्रवाल समाज की सांस्कृतिक एकता और सामूहिक शक्ति का अद्वितीय उदाहरण बनकर स्मरणीय रहेगा।

