जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष और समाजसेवा के लिए जाने जाने वाले इंदरजीत सिंह ने रविवार को अपना 27वां प्लेटलेट्स दान किया। इस बार का प्लेटलेट्स दान उन्होंने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद रहे आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित किया।
जानकारी के अनुसार, एक जरूरतमंद मरीज को इलाज के दौरान तत्काल प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी। इस संबंध में ब्लड बैंक ने इंदरजीत सिंह से संपर्क किया। बिना देर किए वे ब्लड बैंक पहुंचे और मरीज की मदद के लिए प्लेटलेट्स दान किया। इंदरजीत सिंह इससे पहले 25 बार प्लेटलेट्स और एक बार रक्तदान कर चुके हैं। इस प्रकार, यह उनका कुल 27वां प्लेटलेट्स दान और 28वां रक्त से जुड़ा योगदान है।
READ MORE :Jamshedpur News :टाटा स्टील सीईओ टीवी नरेंद्रन ने गुरुजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि
दान के समय इंदरजीत सिंह का हौसला बढ़ाने और उनके कार्य की सराहना करने के लिए आकाशदीप सिंह, जगजीत सिंह, सिमरन भाटिया और सतपाल सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने उनकी निस्वार्थ सेवा और मानवता के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।
इंदरजीत सिंह ने कहा, “राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और आदरणीय बाबा शिबू सोरेन जी का हाल ही में निधन हो गया है। वे जन-जन के नेता और गरीबों के सच्चे हितैषी थे। समाज और राजनीति में उनका योगदान अमूल्य है। आज का प्लेटलेट्स दान मैं उनकी पावन स्मृति को श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि रक्त और प्लेटलेट्स दान जीवन बचाने का सबसे आसान और पवित्र तरीका है। यह दान न केवल किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है, बल्कि समाज में मानवता और भाईचारे का संदेश भी फैलाता है। उन्होंने युवाओं और समाज के सभी लोगों से अपील की कि वे रक्त और प्लेटलेट्स दान के महत्व को समझें और इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
समाजसेवा में लंबे समय से सक्रिय इंदरजीत सिंह का मानना है कि सेवा का कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता। जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इंसानियत है। उनका यह प्रयास कई लोगों को रक्तदान और प्लेटलेट्स दान के लिए प्रेरित करता रहा है।

