जमशेदपुर.
आस्था के लोक महापर्व छठ का समापन उदीयमान सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के साथ बुधवार की सुबह हुआ. इस अवसर पर ब्लॉक नंबर-1, शास्त्रीनगर, कदमा में जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से व्रतधारियों और श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क जलपान एवं महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से 17वें वर्ष भी जारी रही सेवा परंपरा
कार्यक्रम का आयोजन समाज के महामंत्री पप्पू सोनकर और धर्मेंद्र सोनकर के सौजन्य से किया गया. सुबह 6 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चले इस सेवा कार्य में लगभग चार से छह हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. जलपान में पूरी, सब्जी, खीर, जलेबी, उपमा, चटनी और चाय की व्यवस्था की गई थी.
छठ पर्व की कठिन साधना के बाद घाट से लौटते व्रतधारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए यह सात्विक जलपान किसी वरदान से कम नहीं रहा. खटीक समाज की यह सेवा परंपरा पिछले 17–18 वर्षों से निरंतर जारी है.
इस अवसर पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धालुओं को अपने हाथों से महाप्रसाद वितरित किया.मंच संचालन और स्वागत बबलू झा ने किया.
READ MORE :Jamshedpur News :आधुनिक पावर के वीपी राजेश कुमार शर्मा के आवास पर बना आकर्षक छठ घाट
शहर की निम्नलिखित हस्तियों ने इसमें भाग लिया–
स्थानीय विधायक सरयू राय,पूर्व सांसद एवं विधायक प्रदीप बालमुचू, रविंद्र झा, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, लालटू महतो, सुमन महतो, विकास सिंह, आनंद बिहारी दुबे, रघुनाथ पांडेय, पत्रकार अन्नी अमृता, कमल किशोर अग्रवाल, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू, लाल बहादुर सिंह, शंकर रेड्डी, संजीव आचार्य, महावीर मुर्मू, गोल्डी तिवारी, रवि सिंह, हरि सिंह राजपूत, डॉ. परितोष सिंह, सुरेंद्र शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, संजय सिंह आजाद, बिजेंद्र तिवारी, केके शुक्ला, सनी सिंह, आजम शफी, जावेद जमाल, गुलाब गद्दी, ज्योतिष यादव, बादल मुखी, गोपाल यादव, कुलदीप सिंह, बिपिन बिहारी, अमित दुबे, सुनील राजेश चौधरी, अनूप मिश्रा व कई गणमान्य लोग.


