उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने आज क्षेत्र भ्रमण के क्रम में घाटशिला प्रखंड के धरमबहाल पंचायत अंतर्गत फुलडूंगरी गांव में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना के तहत संचालित कृषक पाठशाला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर पाठशाला के लाभ, सम्भावनाओं एवं योजनाओं से जुड़कर उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की। उपायुक्त ने किसानों से केसीसी (कृषि ऋण) के आच्छादन की जानकारी ली तथा वंचित किसानों को इससे जोड़ने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने कहा कि कृषक पाठशाला किसानों को उन्नत खेती, नई तकनीक एवं एफपीओ से जुड़ने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने पदाधिकारियों एवं एनजीओ प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि आसपास के 9 गांवों के किसानों को एफपीओ से जोड़ें तथा किसानों को सक्रिय रूप से इन गतिविधियों में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करें। मौके पर कुछ किसानों द्वारा लैम्प्स में धान बिक्री के बाद भुगतान की दूसरी किश्त नहीं मिलने की शिकायत की गई, जिसपर उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए समयबद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया । इस क्रम में उन्होने कृषक पाठशाला में संचालित गतिविधियों तथा फसलों का अवलोकन किया तथा व्यवस्थित तरीके से कृषक पाठशाला का संचालन एवं किसानों को कृषि की उन्नत तकनीक से अवगत करने का निर्देश दिया ।
READ MORE : Indian Railways Special Train :रेलवे ने बढ़ाई चर्लापल्ली–रक्सौल स्पेशल ट्रेन की अवधि, यात्रियों को बड़ी राहत
इसी क्रम में फुलडूंगरी में संचालित नोटबुक निर्माण कार्य से जुड़ी स्वयंसहायता समूह की महिलाओं से उपायुक्त ने संवाद किया। उन्होंने नोटबुक की गुणवत्ता की सराहना की तथा सप्लाई चेन, विपणन एवं डिजाइन सुधार पर चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए लागत घटाना, उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखना और बाजार की मांग के अनुरूप उत्पादन करना जरूरी है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि नोटबुक उत्पादन बढ़ाएं, बाजार उपलब्ध कराने में सहयोग करें तथा स्कूल एवं स्टेशनरी दुकानों से समन्वय स्थापित कर बिक्री में सहयोग करें ।
READ MORE : Bollywood News :एक साहसी प्रेम कहानी है मनीष मल्होत्रा की ‘गुस्ताख इश्क’
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए किसानों को तकनीक आधारित खेती से जोड़ना और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। योजनाओं का लाभ तभी वास्तविक होगा जब किसान और समूह आत्मनिर्भर बनकर बाजार की मांग को समझते हुए आगे बढ़ेंगे। मौके पर निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विवेक बिरूआ, बीडीओ श्रीमती यूनिका शर्मा व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

