जमशेदपुर.
डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में ‘भैरवी’ उत्सव से दुर्गापूजा का आह्वान हुआ. इस कार्यक्रम से पूरे कॉलेज परिसर में मां दुर्गा की भक्ति और भारतीय संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिला. भुवनेश्वर से आर.एम.डी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डाॅ प्रशांत कुमार इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे.उनके साथ बतौर विशिष्ट अतिथि आइ.क्यू.ए.सी गाइड के को ऑर्डिनेटर दिलीप मंगराज भी उड़ीसा से आए थे.
JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज लाइब्रेरी को बनाया जाएगा सुपर लाइब्रेरी: कुलपति
डी.बी.एम.एस. ट्रस्ट की संरक्षिका भानुमति नीलकंठन, जॉइंट चेयरपर्सन कमला सुब्रमण्यम, प्रबंधन समिति की श्रीप्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप और गवर्निंग बॉडी के सचिव सतीश सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. वे सभी कार्यक्रम से बहुत प्रभावित हुए.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और मंगलाचरण से हुआ. इसके बाद डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के छात्रों ने भक्तिमय गीत “जय जय जग जननी” प्रस्तुत करके वातावरण को भक्तिमय बना दिया. अतिथियों ने इस मौके पर अपने वक्तव्य में कहा कि दक्षिण भारतीय महिला समाज ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना से शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दे रहा है.
इसके बाद डी.बी.एम.एस कॉलेज की विभिन्न 9 इकाइयों के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जिनमें नृत्य, गीत,नाटक एवं लोक नृत्य शामिल थे. छात्र छात्राओं ने ‘भैरवी’
उत्सव में अपनी प्रस्तुति से ऐसे चार चांद लगाए मानो यह कार्यक्रम विभिन्न फूलों से सुगंधित एक माला में गुंथा हुआ था.
Jamshedpur News :फ्लैट और जमीन देने के नाम पर एक करोड़ की ठगी, आरोपी नसीम शेख गिरफ्तार
कार्यक्रम में जहां डी.बी.एम.एस समाज के लोगों ने मधुर तमिल गीत प्रस्तुत किया वहीं डी.बी.एम.एस गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं ने मनमोहक संथाली नृत्य पेश किया.उधर, डी.बी.एम.एस इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया. डी.बी एम.एस करियर अकैडमी ने बांग्ला भाषा में गीत प्रस्तुत किया. डी.बी.एम.एस कदमा हाई स्कूल की छात्राओं ने (सुभागमन) बंगाल के ग्रामीण परिवेश का वर्णन करते अद्वितीय गीत को प्रस्तुत किया.
लिलीपुट स्कूल ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति “दुग्गा एलो” पर दी.डी.बी.एम.एस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने नवदुर्गा पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुति करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया.
इस कार्यक्रम में अनु महतो, निप्पू रानी, अनुष्का सिंह, पूजा टंडन, अर्पिता, कुनिका, श्रेया, मीनाक्षी, कुंती, विनीता, नीलू, बबीता, पूनम, अर्पिता, चांदमणि, सबीना, सलोना, नेहा, मामूनी, प्रिया, सुनीता, श्वेता, मंजू, इंसा, अंकित, भावना, रानी, सुमेधा, प्रिया, तृषा, एलिजा, सोमिनी, अंकुर, पूजा पॉल आदि छात्राएं शामिल थी. साथ ही अलुमनाई संघ “सेतु” द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य की भी प्रस्तुति की गयी जिसने सभी का मन मोह लिया. प्राचार्या डॉक्टर जूही समर्पिता ने स्वागत करते हुए कहा कि मां दुर्गा के भैरवी रूप को दस विद्या में पांचवी विद्या माना जाता है.वह शिक्षा की अधिष्ठात्री हैं. संस्कृत क्लब की मॉडरेटर अमृता चौधरी के साथ उप प्राचार्या डॉ मोनिका उप्पल, डॉ मीनाक्षी चौधरी, पामेला घोष दत्त, डॉक्टर सुरीना भुल्लर, कंचन कुमारी, गायत्री कुमारी, अंजलि गणेशन, पूनम कुमारी, मौसमी दत्ता,अर्चना कुमारी, काजल महतो,एंजेल मुंडा और सहायक सहकर्मियों ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मंच का संचालन बी.एड की छात्रा ओं जागृति और निकिता ने किया.अंत में इशिका ने धन्यवाद ज्ञापन किया,जिसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हो गया.

