जमशेदपुर.
डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन की एन.एस.एस. इकाई–1ने गुरुवार को साइबर जागरूकता संवाद सत्र का आयोजन किया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा परिषद सचिवालय के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसके तहत अक्टूबर माह को “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह” के रूप में मनाया जा रहा है. इस वर्ष की थीम रही — “Cyber Jagrit Bharat” (#CyberJagritBharat).
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में साइबर स्वच्छता, सुरक्षित इंटरनेट उपयोग और डिजिटल जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. सत्र के दौरान बी.एड. एन.एस.एस. स्वयंसेवक अंकुर, एलिजा, बलराम, रुम्पा, बेबी, प्रियंका और इंशा ने इंटरनेट के लाभ एवं हानियों पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के व्यावहारिक उपायों पर चर्चा की और सुरक्षित पासवर्ड, डेटा प्रोटेक्शन और सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी दी.
कार्यक्रम की सफलता में सचिव श्रीप्रिय धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल सहित सभी शिक्षकों एवं सहयोगी कर्मचारियों का योगदान सराहनीय रहा.
कार्यक्रम का समापन संदेश — “सुरक्षित इंटरनेट – जागरूक नागरिक ही सशक्त भारत की नींव हैं” — के साथ हुआ. यह सत्र विद्यार्थियों के लिए न केवल जानकारीपूर्ण बल्कि अत्यंत प्रेरणादायी भी सिद्ध हुआ.

