जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर बिष्टुपुर का माहौल भक्तिमय हो गया, जब झारखंड राज्य सहकारिता बैंक की चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह ने यहां स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया। भव्य पंडाल के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में श्रद्धालुओं का तांता लग गया और वातावरण में मां दुर्गा के जयकारे गूंज उठे।
उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में विभा सिंह ने कहा कि “माता दुर्गा की आराधना मातृशक्ति की जागृति का प्रतीक है। नारी शक्ति ही समाज और देश को समृद्धि तथा विकास की दिशा में आगे बढ़ा सकती है।” उन्होंने आगे कहा कि झारखंड राज्य सहकारिता बैंक लगातार किसानों, महिलाओं और छोटे उद्यमियों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्य करता आ रहा है।
READ MORE :BIHAR NEWS :पटना से शुरू होंगी 7 ट्रेनें, रेल मंत्री और डिप्टी सीएम करेंगे शुभारंभ
उन्होंने विस्तार से बताया कि बैंक की विभिन्न वित्तीय योजनाओं और सेवाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिला है। महिला स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में बैंक की विशेष भूमिका रही है। इसी वजह से हजारों महिलाएं आज न केवल अपनी आजीविका चला पा रही हैं, बल्कि परिवार की आर्थिक धारा को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं।
विभा सिंह ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में सहकारिता बैंक राज्य के विकास की धारा को और सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि यह संस्था केवल वित्तीय सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने और उन्हें अवसर उपलब्ध कराने का भी काम कर रही है।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सेवा निवृत्त संयुक्त निबंधक जयदेव प्रसाद सिंह, समाजसेवी व राजद नेत्री शारदा देवी, सुरेश धारी, सुबोध शरण, उमेश चंद सिंह, अजय सिकदर, कृष्ण नायर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही बैंक के अधिकारी व कर्मचारी – अमित प्रसाद, संजय कुमार दास, राजीव रंजन, संतोष साहू, के. रमेश राव, रजनी सिंह, उत्तम सिंह, अनमोल संडील, श्याम बास्के, राहुल रजक, सुनील कुमार राम, नंद कुमार, सुनीता कुमारी, राममिलन राय, विनय कुमार नारायण, जितेंद्र पांडे, आकांक्षा देवी, लक्ष्मण मुखी, केशव नारायण सहाय, सतीश बैठा, सुबिमल मैथी और मो. तारिक अनवर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
READ MORE :Adityapur News : अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने की नदी पूजा और पौधारोपण, बलि प्रथा का विरोध
पूरे कार्यक्रम के दौरान पूजा पंडाल में भक्तिमय और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। लोग जहां मां दुर्गा की आराधना में लीन दिखे, वहीं सहकारिता बैंक की चेयरमैन द्वारा दिए गए संदेश ने उपस्थित लोगों को समाज में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में नए विचार से प्रेरित किया।


