जमशेदपुर।
लंबे समय से बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या झेल रहे मनीफिट रोड नंबर 07 पर आखिरकार मुख्य बड़े नाला निर्माण का काम शुरू हो गया है। यह महत्वपूर्ण कार्य जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर टीएसयूआईएसएल (जुस्को) द्वारा प्रारंभ किया गया है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, वर्षों से बारिश के दौरान नाले का गंदा पानी सड़क पर बहकर घरों तक पहुंच जाता था, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को जलभराव, दुर्गंध और आवागमन में बाधा जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इस मुद्दे को लेकर बस्तीवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों से शिकायत की थी।
जनता दल (यू) के जिला उपाध्यक्ष दुर्गा राव, मंडल महामंत्री गंगाधर पांडे, दीपक तिवारी, दली भाई, विनय कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार, संजय झा और बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के आग्रह पर इस गंभीर समस्या को विधायक श्री सरयू राय के संज्ञान में लाया गया। समस्या की गंभीरता को समझते हुए श्री राय ने तुरंत जुस्को प्रबंधन को पत्र लिखकर नाला निर्माण कार्य शुरू करने की अनुशंसा की।
उनकी अनुशंसा पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीएसयूआईएसएल (जुस्को) ने मनीफिट रोड नंबर 07 के मुख्य बड़े नाले के निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत नाले को मजबूत, चौड़ा और सुचारू जल निकासी के उपयुक्त बनाया जा रहा है, जिससे आने वाले वर्षों में जलजमाव की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
स्थानीय लोगों में इस कार्य को लेकर खुशी का माहौल है। बस्तीवासियों का कहना है कि हर साल बारिश शुरू होते ही उन्हें समस्याओं के बाढ़ का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब विधायक श्री सरयू राय की सक्रियता और जुस्को की पहल से उनके लिए एक बड़ी राहत का रास्ता खुल गया है।

