जमशेदपुर : सोमवार को धर्म रक्षिणि पौरोहित्य महासंघ द्वारा गीता जयंती के शुभ अवसर पर साकची स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर में सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न स्थानों के आचार्यगण उपस्थित रहे और उन्होंने सामूहिक रूप से गीता का पाठ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश सामूहिक स्वतिवाचन के साथ हुई। उपस्थित आचार्यों ने पूरे भाव के साथ गीता पाठ किया और धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा धर्म और आस्था के प्रति योगदान की सराहना की गई।
महासंघ के अध्यक्ष पं. विपिन कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि धर्म समाज को जोड़ता है और इसे बनाए रखना सभी का दायित्व है। उन्होंने बताया कि महासंघ दिसंबर माह में मंदिरों में आने वाले भक्तों के बीच निःशुल्क धोती, साड़ी और गमछा वितरित करेगा। इसका उद्देश्य है कि सनातनी भक्त अपने पारंपरिक परिधान में मंदिर आएं और आने वाली पीढ़ी में धार्मिक संस्कारों की नींव डालें। उन्होंने कहा कि धर्म का जागरण समाज, मुहल्ला, राज्य और राष्ट्र के एकीकरण में योगदान देता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित आचार्यगण थे — पं. गोपाल झा, पं. उमेश तिवारी, पं. सुधीर झा, पं. चन्द्रमा शेखर झा, पं. दीलीप पाण्डेय, पं. अमित शर्मा, पं. शंकर मिश्र, पं. रामअवधेश चैबे, तारक मुखर्जी, आशुतोष बनर्जी, पं. प्रदीप मिश्र एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने धर्म, आस्था और संस्कार के महत्व पर बल दिया। सामूहिक गीता पाठ ने उपस्थित श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और आने वाली पीढ़ी को धर्म और संस्कृति से जोड़ने का संदेश दिया
READ MORE :Jamshedpur News :धालभूमगढ़ एयरपोर्ट का नाम ‘दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ रखने की मांग – विजय आनंद मूनका


