जमशेदपुर।
सिविल सर्जन, पूर्वी सिंहभूम डॉ. साहिर पाल के निर्देशानुसार सीएचओ क्लासरूम, सदर अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह (1 अगस्त से 7 अगस्त 2025) का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने माताओं को स्तनपान के महत्व और इसके लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. राजीव लोचन महतो, जिला कुष्ठ परामर्शी ने कहा, “माँ का दूध नवजात शिशु के लिए अमृत के समान है। यह न केवल इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, बल्कि संक्रमण से भी सुरक्षा देता है। हर माँ को अपने बच्चे को यह सौगात अवश्य देनी चाहिए।”
डॉ. कल्याण महतो ने कहा, “माँ का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। स्तनपान कराना विकल्प नहीं, बल्कि हर माँ का संकल्प होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि इससे बच्चों का IQ लेवल भी बेहतर होता है।
डॉ. सौमेन दत्ता ने कहा, “स्तनपान कराने से माँ को कैंसर, मोटापा और तनाव जैसी बीमारियाँ होने की संभावना कम हो जाती है।”
डॉ. प्रशांत प्रिया के अनुसार, “माँ का दूध बच्चों को एलर्जी, जॉन्डिस और निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाता है।”
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :टाटानगर में ट्रेन हादसे से निपटने हेतु सिविल डिफेंस का आपदा राहत प्रशिक्षण
इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल, घाटशिला से आयीं डॉ. नमिता झा ने कहा, “माँ का दूध आसानी से पचता है और इसके लिए कोई खर्च भी नहीं आता। परंतु दूध पिलाने से पहले स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माँ को लेटकर दूध नहीं पिलाना चाहिए और प्लास्टिक बोतल के प्रयोग से भी बचना चाहिए।”
कार्यक्रम में स्वास्थ्यकर्मियों, सीएचओ और माताओं की उपस्थिति सराहनीय रही।


