जमशेदपुर।
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की टिप्पणी ने झारखंड की राजनीति में नई हलचल मचा दी है। मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपाई सोरेन को लेकर दिए गए “बैल” वाले बयान को लेकर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चंपाई सोरेन ने इसे न केवल अपना, बल्कि पूरे झारखंड आंदोलनकारियों का अपमान बताया है।
रविवार को घाटशिला के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चंपाई सोरेन भावुक होकर फफक पड़े। उन्होंने कहा कि “अबुआ सरकार ने आदिवासियों की भावनाओं को कुचलने और झारखंड की अस्मिता को ठेस पहुंचाने का काम किया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर सरकार ने यह साबित कर दिया है कि उसे न तो आदिवासियों के अधिकारों की चिंता है और न ही उनकी भावना की।
उन्होंने कहा कि वे गुरुजी शिबू सोरेन के साथ मिलकर झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के अग्रणी रहे हैं, लेकिन आज उन्हीं आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा “बैल” कहना अत्यंत अपमानजनक और आदिवासी विरोधी मानसिकता का प्रतीक है। चंपाई सोरेन ने कहा कि “झारखंड के नेता को इतनी संकीर्ण सोच नहीं रखनी चाहिए। यह बयान न सिर्फ मेरा, बल्कि हर आंदोलनकारी का अपमान है।”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आंदोलन के दिनों में वे परिवार सहित जमीन पर सोते थे, लेकिन उस समय भी इतने आहत नहीं हुए जितना इस अपमान के बाद हुए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि “अबुआ सरकार ने किसानों, मजदूरों और आदिवासियों के लिए अब तक क्या किया?”
चंपाई सोरेन ने यह भी बताया कि उन्होंने झामुमो छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें “मुख्यमंत्री की कुर्सी का देखभाल करने वाला व्यक्ति” कहकर अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि “मैंने कभी जाति की राजनीति नहीं की, हमेशा जनता की सेवा को अपना धर्म माना।” उन्होंने झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाडंगी पर भी तीखा प्रहार किया।
उन्होंने अपने कार्यकाल में शुरू की गई अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि जनता सच्चाई जानती है और आगामी उपचुनाव में वोट के माध्यम से जवाब देगी।
READ MORE :Jamshedpur News : सांसद विद्युत वरण महतो की तत्परता से 18 घंटे में बहाल हुई सोनाकड़ा गांव की बिजली
चंपाई सोरेन ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि संथाल परगना में जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताते हुए कहा कि “केंद्र झारखंड के साथ न्याय अवश्य करेगा।”
