जमशेदपुर ।
Confederation of All India Traders (CAIT) का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुआ.इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड से कैट के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सुरेश सोंथालिया, संगठन मंत्री कोल्हान किशोर गोलछा एवं बिट्ठल अग्रवाल शामिल हैं.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :पद्मश्री जमुना टुडू को राष्ट्रपति का विशेष आमंत्रण, डाक विभाग ने पहुंचाया न्योता
सुरेश सोंथालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कैट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक 3 अगस्त को दिल्ली में तय की गई है, जिसमें देश भर के सभी राज्यों के व्यवसायियों व उनके प्रतिनिधियों का जमावड़ा होगा.
बैठक का उद्देश्य व्यापार में भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा, जिसमें ऑनलाइन व्यापार, जीएसटी, इन्कम टैक्स, कम्पनी एक्ट आदि के मुद्दे पर परिचर्चा होगी.इसके बाद 4 अगस्त को देश भर के व्यवसायियों व उनके प्रतिनिधियों की एक बैठक देश के नये संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला के साथ होनी सुनिश्चित हुई है, जिसमें व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराते हुए समाधान हेतु आग्रह किया जाएगा.

