जमशेदपुर.
महिलाओं के कानूनी अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बसेरा एम्पावरमेंट (OPC) प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आज सेंटर फॉर एक्सीलेंस में “लीगल लिटरेसी एंड अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर वर्किंग वुमन” का आयोजन किया गया.
इस पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन डेज़ी ईरानी ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कानूनी जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि आज महिलाएं सामाजिक और कॉरपोरेट क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रही हैं, लेकिन कानूनी अधिकारों की जानकारी का अभाव अब भी एक बड़ी चुनौती है.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :टाटा स्टील ने किया जमशेदपुर हाफ मैराथन 2025 का ऐलान, 30 नवंबर को होगा 10वां संस्करण
कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संस्थानों और उद्योगों से 30 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों के लिए यह सत्र एक आंखें खोल देने वाला अनुभव साबित हुआ.
समापन सत्र में दिनेश कुमार श्रीमाली(चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर एवं डेटा प्रोटेक्शन ऑफिसर) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए और कार्यक्रम की पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिलना चाहिए. प्रमाणपत्र वितरण से पहले उन्होंने साइबर सुरक्षा और डिजिटल अधिकारों पर भी सारगर्भित वक्तव्य दिया.
READ MORE :AAJ KA RASIFAL :22 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग और राशिफल जानें पं कुंतलेश पाण्डेय की जुबानी
दिनभर के दौरान जामशेदपुर कोर्ट एवं कॉरपोरेट क्षेत्र के विशेषज्ञ अधिवक्ताओं ने विभिन्न कानूनी विषयों पर सत्र लिए, जिनमें शामिल थे –
महिलाएं और संविधान (अधिकार एवं कर्तव्य)
पारिवारिक एवं व्यक्तिगत कानून (विवाह, तलाक, अभिरक्षा, घरेलू हिंसा)
संपत्ति एवं उत्तराधिकार अधिकार
महिलाएं और आपराधिक कानून (एफआईआर, पीड़िता के अधिकार, पुलिस की भूमिका)
साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल अधिकार
कार्यक्रम के अंत में डायरेक्टर चंद्रा शरण ने बताया कि बसेरा एम्पावरमेंट का उद्देश्य कार्यस्थल पर महिलाओं को न केवल आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि उन्हें कानूनी रूप से सजग और सशक्त करना भी है ताकि वे अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं कर सकें.


