जमशेदपुर।
राजेंद्र विद्यालय, घुटिया के प्रांगण में रविवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उनके शैक्षणिक, खेलकूद और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि थे श्री सुनील चंद्रा (एसडीओ, एसडीएम, घाटशिला), श्री बी एन चौधरी (प्रेसिडेंट, बिहार एसोसिएशन), डॉक्टर एस के सिंह (वाइस प्रेसिडेंट, बिहार एसोसिएशन एवं चीफ एजुकेशन BAC ET), श्री सी पी एन सिंह (जनरल सेक्रेटरी, बिहार एसोसिएशन) और श्री अमरेश सिन्हा (स्कूल सेक्रेटरी, राजेंद्र विद्यालय, घुटिया)। साथ ही, प्रधानाचार्या श्रीमती खुशबू ठाकुर भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और लाइटिंग ऑफ लैंप से हुई। प्रेसिडेंट ने स्वागत भाषण में सभी का धन्यवाद किया और घोषणा की कि इस वर्ष विद्यालय में भव्य नया स्कूल बिल्डिंग निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए छात्रों और अभिभावकों को संबोधित किया और स्कूल की उपलब्धियों तथा शिक्षकों और कर्मचारियों के समर्पण की सराहना की।
समारोह में कक्षा दसवीं के छात्रों को 100% बोर्ड परिणाम के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इसके अलावा एलकेजी से कक्षा दसवीं तक के सभी छात्रों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण में शैक्षणिक उपलब्धियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिल्वर जोन ओलंपियाड, तुलसी जयंती और दिनकर जयंती में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि “सपने केवल जागते हुए देखने से नहीं पूरे होते, बल्कि ऐसे सपने देखें जो हमारी मेहनत और प्रयासों को चुनौती दें।”
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें कल्कि अवतार, स्टॉप चाइल्ड लेबर और वुमन एंपावरमेंट जैसे विषय शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में वोट ऑफ थैंक्स और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ समारोह का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
राजेंद्र विद्यालय के इस वार्षिक पुरस्कार समारोह ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को सम्मानित किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रेरणा को भी बढ़ाया।


