जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महापर्व के दूसरे दिन की संध्या में साकची स्थित अग्रसेन भवन में “खेल-खेल में” थीम पर रेट्रो नाइट का आयोजन हुआ। इस रंगारंग कार्यक्रम में करीब 350 सदस्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में रेट्रो ड्रेस अप, डमशराज, हुक स्टेप, ए.वी. राउंड, साउंड हाउंड, ट्यून ट्रिविया और दर्शकों द्वारा चुना गया ष्एक्स फैक्टरष् जैसे प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। साथ ही रेट्रो थीम पर आधारित अंताक्षरी भी हुई, जिसमें चार टीमों ने भाग लिया। निर्णायक पैनल में काविता धूत, प्रीति मेघानी और वंदना पेंटकोटा शामिल थीं।
इस मौके पर प्रभा पड़िया, नम्रता सोनथलिया, उमा चेतानी, बीना देबूका, रश्मि मूनका, ममता मुरारका, संगीता भलोटिया, मंजू कौंतिया, अनिता अग्रवाल, निशा सिंघल, पारुल चेतानी, प्रियंका पोद्दार समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं। समाज के सभी वर्गों ने इस आयोजन की सराहना की और कार्यक्रम को एक सुपर डुपर सफलता करार दिया।


