जमशेदपुर.
शुक्रवार को किन्नर अखाड़ा की आचार्य महामंडलेश्वर सह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जमशेदपुर आएंगी, जहां वह धर्म सम्मेलन सह शोभा यात्रा में भाग लेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन साध्वी सह ट्रांसजेंडर अधिकार के लिए सक्रिय उत्थान सीबीओ की सचिव अमरजीत सिंह व उनकी टीम कर रही है. इस संबंध में गुरुवार को जंबो टावर में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर कार्यक्रम की जानकारी दी गई.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :पुलिस की बड़ी सफलता , कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ जयपुर से गिरफ्तार
माइकल जाॅन ऑडिटोरियम में होगा धर्म सम्मेलन
प्रेसवार्ता में अमरजीत ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 बजे बिष्टुपुर राम मंदिर से एक भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी. यह शोभा-यात्रा राम मंदिर से शुरू होकर बिष्टुपुर माइकल जॉन ऑडिटोरियम तक जाएगी, जहाँ एक विशाल धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
प्रेसवार्ता के माध्यम से जमशेदपुर के तमाम हिन्दू धर्म प्रेमियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम को सफल बनाएं और महामंडलेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करें.
प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के तीन प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. उनके साथ ही, जमशेदपुर की जानी-मानी समाजसेविका रितिका श्रीवास्तव, नीलरंजन श्रीवास्तव, सतीश कुमार सिन्हा, नीलू समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
अमरजीत एंड टीम के नेतृत्व में हो रहा है कार्यक्रम
इस धर्म सम्मेलन का आयोजन साध्वी महामंडलेश्वर 1008 अमरजीत सिंह एंड टीम के नेतृत्व में हो रहा है. बता दें कि अमरजीत सिंह ट्रांसजेंडर समुदाय के अधिकारों के लिए सालों से सक्रिय हैं और वे ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कार्यरत उत्थान सीबीओ की सचिव हैं.


