जमशेदपुर
अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील, जमशेदपुर तथा साहित्यिक संस्था ‘उर्दू भवन’ के संयुक्त तत्वाधान में कम्युनिटी सेंटर धातकीडीह, जमशेदपुर में विगत संध्या एक साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री केशव रंजन (हेड अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील) ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मोहम्मद जकरिया (डायरेक्टर एजुकेशन करीमिया ट्रस्ट जमशेदपुर) उपस्थित हुए। सम्मानित अतिथियों में प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन जी, डॉ मोहम्मद रेयाज (प्रिंसिपल करीम सिटी कॉलेज) तथा लेखक डॉ अख्तर आजाद अन्य अतिथियों के साथ शामिल हुए। इस सभा में प्रसिद्ध कथाकार डॉ अख्तर आजाद द्वारा संपादित पुस्तक “मंजर कलीम : फन और शख्सियत” का विमोचन हुआ और फिर बारी-बारी से सभी विद्वानों ने उर्दू के साहित्यकार मंजर कलीम की साहित्यिक उपलब्धियों तथा उनके व्यक्तित्व पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। इससे पूर्व डॉ मोहम्मद ग़ालिब नश्तर, जे एन कॉलेज, रांची को उर्दू में आलोचनात्मक लेखन के लिए मंजर कलीम अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथियों तथा बड़ी संख्या में सभा में उपस्थित साहित्य प्रेमियों का स्वागत उर्दू भवन के अध्यक्ष तथा स्पोर्टस मैनेजर। टाटा स्टील डॉ हसन इमाम मल्लिक ने किया।
इस अवसर पर श्री केशव रंजन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि टाटा स्टील फाउंडेशन ने हमेशा साहित्य और संस्कृति की सुरक्षा एवं विकास के मार्ग में अपना योगदान प्रस्तुत किया है। मुझे प्रसन्नता है कि आज हम लोगों ने उर्दू के एक साहित्यकार को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में शहर के साहित्य प्रेमियों के साथ स्वर्गीय मंजर कलीम की पत्नी भी उपस्थित थी जिन्हें गुलदस्ता और शाॅल द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करीम सिटी कॉलेज अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहीम ने किया तथा श्री बिरधान मरांडी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के कन्वीनर श्री अभिषेक कश्यप (मैनेजर अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील) थे। कार्यक्रम के आयोजन में अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील से संबंधित अधिकारी तथा उर्दू भवन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Jamshedpur News :शहर के साहित्यकार स्वर्गीय मंजर कलीम पर लिखी गई पुस्तक का हुआ विमोचन
अर्बन सर्विसेस, टाटा स्टील द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

