जमशेदपुर
मिथिलेश झा मेमोरियल फाउंडेशन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में दिवंगत मिथिलेश झा की प्रेरक स्मृति को समर्पित एक रक्तदान शिविर का आयोजन आगामी 5 अगस्त 2025, मंगलवार को किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक द केनेलाईट होटल, साकची, जमशेदपुर में आयोजित होगा।
READ MORE : संसद में लफ्फाजी के बीच आक्रामक शब्दों की आमद
इस शिविर का उद्देश्य स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना तथा समाज को सेवा के प्रति जागरूक करना है। आयोजकों ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पुनीत कार्य में भाग लें और रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में सहयोग करें।
फाउंडेशन के सदस्यों के अनुसार, यह शिविर मिथिलेश झा की समाजसेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति समर्पण को श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित है। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं और मानकों का ध्यान रखा जाएगा, ताकि रक्तदान एक सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव हो।

