जमशेदपुर:
भारत के राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज जमशेदपुर प्रधान डाकघर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में इस अमर गीत के योगदान को याद करना और देशभक्ति तथा राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर प्रधान डाकघर के अध्यक्ष श्री शंकर कुजूर ने की। इस अवसर पर डाक विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” का गायन किया। पूरा माहौल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा। स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायकों को नमन करते हुए सभी ने राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “वंदे मातरम्” के संपूर्ण छंद का अभ्यास और सामूहिक गायन था। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुश्री ज्योति कुमारी, सुश्री नताशा सिंह, सुश्री स्वाति रानी, सुश्री वेफ़ी मणिस, सुश्री रक्षा प्रसाद, सुश्री लक्ष्मी बारी, श्रीमती प्रियंका मांनकी, सुश्री मौसमी हेम्ब्रम ने अपनी मधुर आवाज़ से सभी को भावविभोर कर दिया। उन्हें श्री दीपू कुमार और श्री निशांत कुमार ने संगीत में सहयोग दिया।
यह पहल भारत सरकार के राष्ट्रीय भावना जागरण अभियान का हिस्सा थी, जिसका उद्देश्य “वंदे मातरम्” को देश के हर नागरिक तक पहुंचाना और उसके ऐतिहासिक महत्व को पुनर्स्मरण कराना है।
कार्यक्रम के अंत में श्री शंकर कुजूर ने कहा कि “वंदे मातरम् सिर्फ एक गीत नहीं, यह भारत की आत्मा और स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है। यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि राष्ट्रप्रेम का एक संकल्प भी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

