भालूबासा स्थित हरिजन स्कूल मैदान में द क्लब ऑफ रजक रॉकर्स के गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन आज प्रातः भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया, उद्घाटन के पश्चात पंडित के देखरेख में भगवान गणेश का पट खोल विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई, दिनेश कुमार ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की माता पार्वती के आदेश का पालन करते हुए जिस प्रकार भगवान गणेश ने अपने कर्तव्यों का पालन किया उनसे हमें भी सिख लेने की आवश्यकता है।
READ MORE : Bihar SIR :1 अगस्त (दोपहर 3 बजे) से 26 अगस्त (सुबह 10 बजे) तक
भगवान गणेश सभी के दुख हरण के लिए जाने जाते है।रजक समाज के युवा साथियों के द्वारा प्रत्येक वर्ष इस पूजा का भव्य आयोजन होता है। कमिटी की ओर से सौरभ रजक, राजन रजक, राज रजक, प्रकाश रजक, बिट्टू, रवि रंजन, राहुल, कुंदन, गुंजन, मिथुंजय रजक आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

