Jamshedpur Durga Puja 2024:सोनारी सेंट्रल दुर्गा पूजा कमेटी का नाव के आकार का दुर्गा पूजा पंडाल है बेहद खूबसूरत, नारी शक्तियों ने किया उद्घाटन
Anni Amrita
जमशेदपुर.
लौहनगरी जमशेदपुर दुर्गोत्सव में डूब चुकी है.शहर में छोटे बड़े लगभग पांच सौ पूजा पंडाल हैं जिनको देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है.शहर के सोनारी में सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के नावनुमा दुर्गा पूजा पंडाल की चौतरफा प्रशंसा हो रही है.बीते देर शाम नारी शक्तियों विधायक सबिता महतो,पूर्व सांसद आभा महतो और पद्मश्री पूर्णिमा महतो ने संयुक्त रुप से पंडाल का उद्घाटन किया.पंडाल की खुबसुरती और अंदर की नक्काशी देखकर लोग अचंभित हो गए.उद्घाटन के बाद से ही पंडाल और मां दुर्गा की मूर्ति देखने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.
उद्घाटन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.इस मौके पर पूजा समिति के चेयरमैन सुखदेव महतो, डिप्टी चेयरमैन एसके मंडल, बबलू महतो, संजय पांडेय, नवीन महतो, परमेश्वर महतो व सामाजिक कार्यकर्ता सह नेता अशोक मौजूद थे.
Comments are closed.