जमशेदपुर।
भाजपा गोलमुरी मंडल के एक सक्रिय कार्यकर्त्ता की बेटी के विवाह में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं के प्रति सहयोगार्थ भाजपा गोलमुरी मंडल के पहल पर उन्हें राशन सामग्रियां उपलब्ध कराई । मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा के पहल पर भाजपाजनों ने आपस में राशि संग्रह कर लगभग बीस हज़ार रुपये की खाद्य-सामग्रियां उपलब्ध कराई गई है । मौके पर बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार के हाथों ‘बेटी’ के परिवारजनों को राशन-सामग्री गुरुवार शाम भाजपा गोलमुरी कार्यालय में सौंपी गयी । इस दौरान भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी एवं राज्य के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी द्वारा बेटियों के सहायतार्थ चलाये जा रहे अनेकों अभिनव योजनाओं से प्रेरित भाजपा गोलमुरी मंडल का यह प्रयास सराहनीय है । उन्होंने विवाह में हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया । मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता मिथिलेश सिंह यादव , अप्पा राव , अशोक सामंता , बंटी अग्रवाल, मुकेश चौधरी , अनूप कुमार वर्मा , अमरजीत सिंह राजा , कपिल कुमार , शोभा ओझा , शिंदे सिंह , राणा प्रताप सिंह , समरेश कुमार बबलू झा , शीनू राव , राकेश राव , लक्ष्मण बेरा , विजय सिंह ,शशि यादव मोंटी अग्रवाल , अमिश अग्रवाल राजेश कुमार सिंह के अलावे काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थें ।
