जमशेदपुर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने दूर्गा पूजा में यात्रियो की बढती भीड को देखते हुए हावड़ा(संतरागाछी)- – पूणे एसी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस सर्दभ मे रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। इसका सीधा लाभ टाटानगर के यात्रियो को भी मिलेगा।इस ट्रेन का नबंर 01419 पुणे से और01420(संतरागाछी) हावड़ा से दिया गया है। यह ट्रेन हावड़ा (संतरागाछी)- और पूणे से तीन- तीन ट्रीप ही चलेगी। पूणे से इसका संचालन 3,5 और 7 अक्टुबर को होगा।जबकि हावड़ा (संतरागाछी)- से 5,7 और 9अक्टुबर को किया जाएगा। यह स्पेशल का समय हावड़ा(संतरागाछी)- से सुबह 6 बजे है जो खड़गपुर होते हुए टाटानगर 9.40 पहुंचेगा इसके बाद इसका ठहराव चक्र्कधरपुर मे होगा। दुसरे दिन रात के8 बजे पूणे पहुंचेगी। उसी प्रकार पूणे से यह ट्रेन सुबह 10.30 पूणे से प्रस्थान करेगी । और दुसरे दिन टाटानगर 2.25 मे आगमन होगा।फिर यह ट्रेन टाटानगर से प्रस्थान कर खड़गपुर रुकते हुए संतरागाछी स्टेशन शाम के 6.30 में पहुंचेगा।इस ट्रेन मे वातानुकूलित 3-के 13 डब्बे सामायोजन होगा।
ट्रेन,खड़गपुर,टाटानगर,चक्रधरपुर,राउलकेला,झारसुगोड़ा,विलासपुर,रायपुर,दुर्ग,गोंदिया,नागपुर,भुसावाल,नासिक ,इगतपुरी,कल्याण,पलवेल,लोनावाल स्टेशनो मे आने जाने के क्रम मे ठहराव होगा।
