(विश्व साक्षरता दिवस)
जमशेदपुर ।
’’विश्व साक्षरता दिवस’’ पर धुसरा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ऐसे बच्चों को पुरस्कृत किया गया जो अपने माँ-बाप या घर के बुजुर्गों को साक्षर करने में लगे हुये हैं। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सचिदानन्द महतो ने आज विद्यालय पहुंच कर कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के बच्चों द्वारा गांव में साक्षरता के लिये किये जा रहे प्रयासों की हौसला अफजाई की। दोनों पदाधिकारियों ने बच्चों को संयुक्त कक्षा में बैठा कर उन्हें अंगे्रजी तथा गणित विषय पढ़ाया तथा गांव की साक्षरता में योगदान देने वाले बच्चों को इंगलिश स्पीकिंग कोर्स की पुस्तकें पुरस्कार स्परूप दीं साथ ही शेष सभी छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री भी दी। इस मौके पर दोनों पदाधिकारी के अलावा स्कूल की शिक्षिकाएं, ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि धुसरा गांव में साक्षरता अभियान को लेकर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार ने मुहिम चलाई हुए है। यहां के ग्रामीण अपने गांव को पूर्ण साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत हैं।
