
संवाददाता,जमशेदपुर,13 दिसबंर
जमशेदपुर अंडर -19 टीम के चयन के लिए 15 दिसबंर को शिवीर लगाया जाएगा है ये शिवीर कीनन स्टेडियम मे 15 दिसबंर को सुबह 9 बजे से लगाया जाएगा.इस चयन शिवीर मे भाग लेने वाले खिलाङीयो को कीनन स्टेडियम के झाऱखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिशन के कार्यालय मे 15 दिसबंर को सुबह साढे आठ बजे तक रिर्पोट करने को गया हैं.
अंतर जिला अंडर-19 (एलीट ग्रुप )क्रिकेट मैच 3 जनवरी से

वही दुसरी ओर झाऱखंड स्टेट किक्रेट एसोसिशन ने अंतर जिला अंडर-19 (एलीट ग्रुप )क्रिकेट मैच का आयोजन की तिथि की भी घोषणा कर दी हैं।ये मैच का आयोजन 3 जनवरी से होगा . सभी मैचो का आयोजन घनबाद और बोकारो मे किया जाएगा। एलीट ग्रुप में राँची .पश्चिमी सिहभूम,लोहरदगा.सरायकेला.हजारीबाग.धनबाद.जमशेदपुर बोकारो .दुमका और खुँटी की टीमे शामील हैं.।इन टीमो को दो भागो में बांटा गया हैं। इन मैचो का सेमीफाईनल 9 जनवरी को बोकारो और धनबाद में खेला जाएगा ।जबकि फाईनल मैच का आयोजन धनबाद मे होगां.
प्लेट ग्रुप का अंडर-19 का मैच 5 जनवरी से
जबकि प्लेट ग्रुप का अंडर-19 का मैच 5 जनवरी से खेला जाएगा.ये मैच का आयोजन पलामू ,कोडरमा ,देवघर व बोकारो मे खेला जाएगा।इसमे गिरीडीह,पलामु ,गुमला,चतरा,सिमडेगा .देवघर,गोड्डा,साहेबगंज.पाकुङ.जामताङा ,गढवा,कोडरमा ,लातेहार और रामगढ शामील किया गया हैं.इन टीमो को तीन भाग मे बांटा गया हैं.