
संवाददाता,जमशेदपुर,16सितंबर।
जुगसलाई के मकदम में टाटा स्टील कर्मी 40 वर्षीय सत्यदेव यादव की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या मे पुलिस, को कोई अभी तक सफलता नही मिली है हॉलाकि इस मामले मे पुलिस ने कुछ लोगो को पुछताछ के लिए उठाया है. इस हत्या कांड को टाटा कम्पनी प्रबंधन ने काफी गंभीरता से लेते हुय अपने कर्मचारियों को सुरक्षा देने के लिए घटना स्थल पर चीफ सिक्युरिटी अधिकारी को जायजा लेने के लिये भेजा। वहीं टास्क फोर्स बना कर सुरक्षा देने की रणनीति बनायी है। वही आज सुबह से टाटा कंपनी के अंदर कोई भी मालगाङी का अंदर या बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था में गई ।

इस घटना के पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। हलाकि पुलिस ने हत्यारो की पहचान कर लेने का दावा किया है। दूसरी ओर मंगलवार की सुबह टाटा स्टील के वीपी, सिक्युरिटि चीफ ऑफीसर कायकवाड दल बल के साथ घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के जवानों का एक टास्क फोर्स बना कर ट्रेन के साथ भेजने की रणनीति बनायी गयी है। वहीं मंगलवार को सत्यदेव यादव के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर बडी संख्या में सहकर्मी और कम्पनी के अधिकारी मौजूद थे। सभी में इस हत्या से आक्रोश व्याप्त था।
गौरतलब है कि टाटा स्टील में लोको पायलट सत्यदेव यादव की हत्या बीती रात अज्ञात अपराधियो ने गोली मार दी थी। वे सोमवार की रात कंपनी के अन्दर कोयला खाली कर वापस ट्रेन को लेकर टिस्को याड से बाहर निकल रह थे। तभी केबीन नंबर एक के पास कोयला चोरों ने उनको गोली मार दी। वे जख्मी हो कर गिर गये। उनको सह कर्मियों ने इलाज के लिये टाटा मुख्य अस्पताल ले गय। यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।