जमशेदपुर।
यात्रियो की संख्या में कमी को देखते हुए 6 मई से (स्टील एक्सप्रेस) हावड़ा –टाटा – हावड़ा 02829-02830) और जनशताब्दी एक्सप्रेस(02021-02022 हावडा –बड़बिल –हावड़ा एक्सप्रेस को अगले आदेश तक दोनो दिशाओ में रद्द कर दिया गया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। वही इन दोनो ट्रेन के बंद हो जाने से खासकर व्यावासिक वर्ग के लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
जानकारी मिली है कि कोविड के कारण इन ट्रेनो में यात्रियो की संख्या में काफी कमी आ गई थी। मिली जानकारी आज हावड़ा से चली(02021 बड़बिल एक्सप्रेस में ए सी चैयरकार के ए सी में मात्र 35 और चैयरकार में दो सौ से यात्री आए। जबकि शाम को हावड़ा से खुलने हाव़डा –टाटा एक्सप्रेस में एसी चैयरकार में मात्र5 और जेनरल में 64 यात्रियो नें टिकट लिया है।
