JAMSHEDPUR
कोरोना महामारी के तेज़ी से फ़ैलते संक्रमण की कड़ी तोड़ने में हर कोई अपने स्तर पर वांछनीय प्रयास कर रहा है। स्वयंसेवी संगठनों से लेकर व्यक्तिगत स्तर पर भी लोग मदद को सामने आ रहे हैं। वहीं कॉरपोरेट एवं इंडस्ट्रीज से जुड़े फर्म भी अपने स्तर से अत्यावश्यक सेवाएँ दे रहे हैं। जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लिंडे प्लांट से लखनऊ के लिए लगातार दूसरे दिन जीवन रक्षक विशेष ट्रेन रवाना हुई। सोमवार को 80 टन प्राण वायु पहले ही रवाना की जा चुकी है। मंगलवार को चार ऑक्सिजन कंटेनरों में लगभग 32 टन ऑक्सिजन विशेष ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। इस काम में सिग्नोड इंडिया के कामगार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विशेष ट्रेन में टैंकरों की पैकिंग और लैचिंग का कार्य सिग्नोड इंडिया कंपनी के कर्मचारी संभाल रहे हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए इस सेवा के लिए सिग्नोड इंडिया के
कर्मचारियों ने निःशुल्क सेवा दिया है। मालूम हो कि विशेष ट्रेन द्वारा जमशेदपुर से लखनऊ के लिए ऑक्सिजन टैंकर रवाना करने को लेकर पैकिंग और लैचिंग क कार्य के लिए टाटा स्टील ने सिग्नोड इंडिया से आग्रह किया था। आपदा को देखते हुए सिग्नोड इंडिया निःशुल्क सेवा देने को तैयार हो गई। लगातार दूसरे दिन पाँच घँटों की मशक्कत के बाद चार टैंकरों को विशेष ट्रेन पर स्थापित किया जा सका। इस कार्य में सिग्नोड इंडिया के दस कर्मचारियों ने लगातार दूसरे दिन निःशुल्क सेवा सुनिश्चित किया।
