सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला झारखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के तत्वावधान में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी मिश्रा ने प्रतिकात्मक रूप से सफाई कर एनएसएस ईकाई के द्वारा स्वच्छता अभियान शुरू कराया. देश भर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान उत्साहपूर्वक चलाया जा रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाना तथा कचरा का उचित प्रबंधन करना. इस दौरान कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद के निर्देशन में सोना देवी विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई के सदस्यों के साथ कई विद्यार्थियों ने किताडीह गांव के साथ साथ विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया.
READ MORE :Jamshedpur News :जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी में विश्व पर्यटन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों शिक्षकों और ग्रामीण समुदाय में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. इस अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर को पूर्णतः प्लास्टिक फ्री कैंपस बनाने की पहल की गई और छात्र छात्राओं ने मिलकर पूरे परिसर की सफाई की. स्वच्छ वातावरण न केवल शैक्षणिक माहौल को स्वस्थ बनाता है बल्कि समाज को भी अनुकरणीय संदेश प्रदान करता है. एनएसएस स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय से सटे गांव किताडीह में ग्रामीणों को स्वच्छता बनाए रखने के उपाय बताए. विशेष रूप से प्लास्टिक के दुष्प्रभाव गंदगी से फैलने वाली बीमारियाँ और कचरा प्रबंधन जैसे विषयों पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया गया. गांवों में रैलियाँ निकाली गईं तथा बच्चों और युवाओं को स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी गई.
READ MORE : Jamshedpur News :एग्रिको पूजा कमेटी का भव्य पंडाल उद्घाटन, कला और संस्कृति का अद्भुत संगम
इस अभियान के दौरान न केवल सफाई कार्य किया गया बल्कि लोगों को यह समझाने का प्रयास भी किया गया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है. इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना कोऑर्डिनेटर डॉ० शिवचन्द्र झा के साथ एनएसएस से जुड़े छात्र. अमन दास, कुमारी खुशी और उनके साथियों ने उत्साह के साथ भाग लिया.

