जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमिटी सचिव राकेश साहू को 48 जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट देने की मांग को लेकर कांग्रेस के कई आलाकमान नेताओं को कांग्रेस ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन झा ने संयुक्त रूप से ईमेल के माध्यम से अनुरोध पत्र भेजा हैं। सुरेन्द्र और पवन द्धारा गुरूवार को जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि राकेश साहू युवा हैं और तेली, वैश्य समाज से आते हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास भी इसी समाज के हैं और इसी विधानसभा से लगातार पांच बार से जीत रहे हैं। क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र में 35 से 40 प्रतिशत वोटर तेली, वैश्य समाज के हैं। भाजपा के वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को युवा नेता राकेश साहू पराजित कर सकता हैं, ऐसी प्रबल संभावना हैं। एक सप्ताह पहले राकेश ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के नाम जिलाध्यक्ष बिजय खॉ को टिकट की मांग करते हुए एक अनुरोध पत्र सौंपा हैं। अनुरोध पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष रमेश्वर उरांव, प्रदेश प्रभारी आर पी एन सिंह, प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंघार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राष्ट्रीय सचिव, सह झारखंड प्रभारी युवा कांग्रेस दीपक मिश्रा, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुमार गौरव, पूर्वी विधानसभा प्रभारी परविंदर सिंह को भी भेजी गयी हैं।
Comments are closed.