जम्मू कश्मीर ।
46 राष्ट्रीय रायफल्स के कैप्टन पर हमला, दोनों ओर से गोलीबारी बारी की सूचना
जिला के बारामूला में सेना के एक कैंप में आतंकियों ने हमला किया। यह हमला 46 राष्ट्रीय रायफल्स के कैंप पर हुआ। हमले को फिदायीन हमला बताया जा रहा है।
आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी जारी। सेना पूरे बारामूला क्षेत्र को अपने कब्जे में लिया। सेना के जवानों ने पूरे इलाके की नाकेबंदी की। लोगों की आवाजाती पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इलाके से गुजरने वाले वाहनों की कड़ी पड़ताल की जा रही है।
खबर है कि आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया इसके बाद गोलीबारी शुरू हुई। अभी आतंकियों की संख्या और किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिल पाई।
उरी हमले से उपजा तनाव अभी तक ठंडा नहीं पड़ा था कि कुछ आतंकियों ने एक और हमला कर दिया।सुत्रो से मिली जानकारी ् अनुसार इस गोली बारी मे दो आतंकी की मारे जाने की खबर है वही सेना की तीन जवान भी घायल हो गए है।
