सोनू कुमार भगत
छातापुर (सुपौल )।
प्रखंड के सोहटा पंचायत के सोहटा हाट के जमीन में जलजमाव के कारण सप्ताह में दो दिन लगने वाली हाट बरसात के पानी से प्रभावित हो गयी है। जानकारी अनुसार कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के वजह से सोहटा में सोमवार और शुक्रवार को हाट लगती है। वो बारिश के पानी के वजह से प्रभावित हो गया है। यह हाट दो जिला सुपौल और अररिया के बॉर्डर पर है। इस हाट का लाभ खासकर दोनों जिला के लोगों को है। उल्लेखनीय बात यह भी है कि इस हाट का डाक भी होता है। इसकी राजस्व वसूली कर सरकार के राजस्व के रूप मे जमा होती है। परन्तु ठेकेदार का ध्यान व्यापारियों की सुविधा असुविधा पर नहीं है। पानी और कीचड़ के वजह से हाट मुख्य मार्ग पर लगा करता है। जिस कारण वाहन का आर पार होना हाट के दिन काफी मुश्किल होता है। निवर्तमान सरपंच रामजी सरदार, उप सरपंच अरूण यादव अजय साह आदि लोगों ने बताया कि बारिश के पानी के वजह से हाट प्रभावित हो रहा है। जिसकी खास वजह हाट पर नाला निर्माण की सख्त आवश्यकता है। जो सोहटा सड़क निर्माण का कार्य कर रहे आरसीएम के प्राक्कलन में है। बावजूद रोड के दोनो साइड का मिट्टी और नाला निर्माण कार्य में अभी हाथ भी नही लगाया गया है। यही वजह है कि बारिश के पानी बहाव नही रहने के कारण हाट के जमीन पर पानी का जमाव लगा रहता है।
